Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ गरजे हिन्दू संगठन

जिलाधिकारी कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करते हिन्दू रक्षा समिति के लोग

झांसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ गुरुवार को हजारों की संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर आ गए। विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। हिन्दू संगठनों के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हिन्दू हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर। इसके साथ ही भगवान परशुराम के चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च किया। वहां पहुंचकर उत्साह से भरे लोगों ने हनुमान चालीसा भी पढ़ा। जोशपूर्ण गगनभेदी नारों से महानगर गुंजायमान हो उठा।

हाथों में तख्तियां व मशालें थामे जेहन में विश्व हिदुत्व की भावना के साथ हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले हिन्दू समाज के हजारों लोग गुरुवार की शाम सड़कों पर उतरे। उन्होंने परशुराम चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च किया। इस दौरान लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग कह रहे थे कि हिन्दू हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर,। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर यह यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अखंड प्रताप ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को घोर निंदनीय बताया। इस प्रकार के कृत्यों को स्वस्थ समाज के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर सीमा के अंदर या बाहर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल ने बताया कि पूरे विश्व में जहां भी हिन्दू अल्पसंख्यक है उसके दमन व शोषण के लिए इस प्रकार की धर्मविरोधी शक्तियां षडयंत्र रच रही है। सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पूरे जोश के साथ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। वहां जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि विगत दिवसों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाचार पत्रों व सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त सूचनाओं से ज्ञात हुआ है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित हैं। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिंदुओं को लक्ष्य मानकर उसके धार्मिक तथा व्यावसायिक स्थलों पर लूट व तोड़‌फोड़ की जा रही है, ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रहती थी परंतु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने वीभत्स रूप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन, बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किए जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर संपूर्ण देश का हिंदू आक्रोशित है। हिंदू रक्षा समिति तथा अन्य हिंदू संगठन बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यावसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण की मांग करते हैं।

इस अवसर पर महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, बसंत विष्णु गोलबरकर, योगी सत्यनाथ, रामेश्वर उपाध्याय, मार्तंड स्वामी, मनोज चतुर्वेदी, सतीश शरण अग्रवाल, शैलेन्द्र, हेमन्त परिहार, अशोक गिरी,मुकेश मिश्रा, प्रदीप सरावगी, अजय तिवारी, सत्या चौधरी, पुष्पेंद्र, सौरभ, आदित्य मिश्रा, राजा जोशी, राहुल कंजर, डॉ मुकुल, ब्रजेन्द्र,अनिल शर्मा, वैभव, वयम, अमन, वासु, धर्मेंद्र, शशिकांत, कमलेश मिश्रा, मनोज मिश्रा आदि सामाजिक व हिन्दू संगठनों के हजारों लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top