Uttar Pradesh

हिंदूवादी संगठनों ने बंद पड़े प्राचीन मंदिर का खुलवाया ताला

प्राचीन मंदिर
हनुमान मूर्ति

फिरोजाबाद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर क्षेत्र में रविवार को हिंदूवादी संगठन ने कई वर्षों से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया। वहां की साफ सफाई की। पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।

रसूलपुर गली नंबर आठ में प्राचीन हनुमान मंदिर है। कई वर्षों से वहां पूजा अर्चना नहीं हुई। विगत 15 – 20 वर्षों से मंदिर में ताला लगा हुआ था। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा व बजरंग दल के जिला संयोजक मोहन सिंह नेतृत्व में रविवार को काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी वहां पर पहुंचे। उन लोगों ने पुराना रसूलपुर गली नंबर 8 में बंद पड़े प्राचीन हनुमान मंदिर का ताला खुलवाया। लोगों की माने तो मंदिर पिछले लगभग 20 वर्षों से बंद था। जिस पर ताला लगा था। ताले के बारे में क्षेत्रवासियों ने संगठन को बताया गया था। मंदिर में प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति मिली। लोगों ने वहां पर सफाई की।

पंडित हृदेश शर्मा व हिंदूवादी नेताओं ने क्षेत्रीय हिंदू लोगों से अपील की है वह लोग मंदिर में नियमित रूप से पूजा अर्चना करे। साथ साथ मंदिर की देखभाल करे।

बजरंग दल के जिला संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया मंदिर खोले जाने के समय वहा मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने पूरा सहयोग दिया। मोहन ने बताया मंदिर लगभग 60 वर्ष पुराना है। वहां अब विधिपूर्वक पूजा अर्चना कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top