Haryana

यमुनानगर: आतंकी हमले व फिल्म निर्माता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन

यमुनानगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सर्व समाज प्रतिनिधि के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बुधवार काे पहलगांव में हुए आतंकी हमले व फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया व उपमंडल अधिकारी सोनू राम के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर उदयवीर शास्त्री ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी हिंदू धर्म को बांटने की एक साजिश है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके माफी मांगने का तरीका भी इस बात की दर्शाता है कि उनकी माफी भी माफ करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर फिल्म उद्योग में हिंदू देवी देवताओं और हिंदुओं धर्म को लेकर तरह-तरह का उपहास किया जाता है और निम्न स्तर के प्रकरण भी दिखाए जाते हैं।

यह एक संयोजित ढंग से हिन्दू धर्म को बदनाम करने और बांटने का षड्यंत्र है जो हिंदुओं के खिलाफ किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसे हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देश में रोष है। आतंकियों ने जिस तरह से पर्यटकों पर हमला किया है भारत सरकार को इसका ऐसा जवाब देना चाहिए कि आने वाली उनकी नस्लें याद रखें। इनका पूरी तरह से सफ़ाया किया जाए ताकि भविष्य में यहां ऐसा कोई अपराध न हो।

उन्होंने केंद्र सरकार मांग करते हुए कहा कि इस हमले में मारे गये लोगों के परिवारों को उचित मुआवज दिया जाए और कश्मीर में सुरक्षा प्रबंध और मजबूत किए जाए।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर हिंदू समाज को देश के खिलाफ चल रही बाहरी ताकतों को रोकने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top