Haryana

फरीदाबाद : बंगाल हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हिन्दू संगठनों के लोग

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। लघु सचिवालय सेक्टर-12 पर हाथों में बैनर और झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से शुरू हुई हिंसा अब पूरे राज्य में फैल चुकी है। इस हिंसा में सैकड़ों हिंदू परिवारों के घर और दुकानें जला दी गईं। कई नागरिकों की हत्या की गई और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार किया गया। करीब 500 से ज्यादा परिवारों को अपना घर छोडऩा पड़ा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जो हिंसा हो रही रही है, उसमें हिन्दू को टारगेट किया जा रहा है। हिंसा शुरू होने के बाद से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोई कड़ा एक्शन नही लिया है। जिसके कारण आज पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्र सरकार इस मामले में दखल दे और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोके। केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके गलत कार्यों लिए कठोरता सजा देनी चाहिए। हिंदू संगठन के लोगों ने केन्द्र सरकार से रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर उनको बाहर करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह लोग देश में रहकर देश के गद्दारी कर रहे है। बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नही है तो फिर इनको भी हमारे देश से निकाला जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top