Uttar Pradesh

वेलेंटाइन डे पर हाथों में लट्ठ लेकर हिंदू संगठनों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हाथों में लट्ठ लिए कार्यकर्ता

फिरोजाबाद, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । फिरोजाबाद में वेलेंटाइन डे के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ और गले में केसरिया पटका पहनकर पार्कों और होटल में पहुंचे। उन्होंने लव जिहाद के शक में एक जोड़े को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है।

वेलेंटाइन डे पर फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों और होटलों में शुक्रवार सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाते नजर आए। राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के महिला व पुरुष कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ और गले में केसरिया पटका डाले हुए थे। यह कार्यकर्ता प्रेमी जोड़ों को समझाकर घर भेज रहे थे। यह लोग नारेबाजी भी कर रहे थे कि जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना। राष्ट्र रक्षक समिति की पदाधिकारी मनोरमा वशिष्ठ ने बताया कि वह लोग जब भारत माता पार्क में पहुंचे तो वहां इनकी नजर एक प्रेमी जोड़े पर पड़ी। पूछताछ में पहले दोनों ने भाई-बहिन बताया। बाद में कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन खान बताया। वह बिहार का रहने वाला है। जबकि लड़की फिरोजाबाद की रहने वाली है। लड़की हिन्दू है जो नाबालिग बताई गई है। कार्यकर्ताओं ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे हाथों में लट्ठ अपनी सुरक्षा के लिए थे, न कि किसी को मारने के लिए। सनातन धर्म में पश्चिमी सभ्यता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हम प्यार के नहीं बल्कि फूहड़ता और अश्लीलता के खिलाफ है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top