Haryana

फरीदाबाद में पलायन काे मजबूर हुआ हिंदू परिवार

घर के बाहर लगा पोस्टर

दीपावली पर पटाखे जलाने का किया विराेध

महिलाओं के साथ किथा अभद्र व्यवहार

फरीदाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी में विशेष अल्पसंख्यक परिवार की ज्यादतियों से हिन्दू परिवार खासा परेशान है। उक्त हिन्दू परिवार ने मजबूरीवश घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाकर इसे बेचने की तैयारी कर ली है। दिवाली की रात बच्चों द्वारा पटाखे चलाने पर पड़ोस में रहने वाले विशेष अल्पसंख्यक परिवार ने उन पर हमला कर दिया और घर पर पत्थरबाजी व डंडों से मारपीट की।

हमलावरों ने पीडि़त के घर में घुसकर की पीडि़त परिवार की बेटी से छेड़छाड़ कर कपड़े भी फाड़े दिए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी में हिन्दू परिवार विशेष अल्पसंख्यक परिवार की ज्यादतियों से परेशान है। गुरुवार की रात जब हिन्दू परिवार के बच्चे पटाखे जला रहे थे तभी विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। बच्चे को धमकाने के बाद जब इसकी शिकायत पीडि़त परिवार की महिला पड़ोस में रहने वाले आरोपी विशेष अल्पसंख्यक परिवार के घर गई तो उनकी बात सुनने व समझने की जगह अल्पसंख्यक परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने ही ईंट डंडों से उल्टा उन पर ही हमला कर दिया।पीडि़त परिवार के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए।मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया।यहां तक की पीडि़त परिवार की महिलाओं पर भी डंडों से हमला कर दिया।

घटना का पूरा दृश्य पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। लेकिन ईंट डंडों से हमले के बाद भी विशेष अल्पसंख्यक परिवार का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो घर के अंदर घुसकर विशेष अल्पसंख्यक परिवार के लडक़ों ने पीडि़त परिवार की बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की।लडक़ी के कपड़े फाडऩे का भी प्रयास किया गया।पीडि़त लडक़ी के शरीर पर नाखूनों के निशान इस छेड़छाड़ की गवाही देते हुए नजर आते हैं पीडि़त परिवार की महिला व उनकी पीडि़त बेटी ने बताया कि अक्सर समय-समय पर इस मोहल्ले में विशेष अल्पसंख्यक युवकों द्वारा हिंदू परिवारों के ऊपर हमले, झगड़ा,महिलाओं से छेड़छाड़ होती रहती है। पुलिस में शिकायत भी की जाती है।जिससे परेशान होकर पहले भी कई परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं। और अब पीडि़त परिवार ने अपने घर के बाहर इस घटना से परेशान होकर मकान बेचने का पोस्टर लगा दिया है। जिस पर साफ लिखा है कि यह मकान बिकाऊ है।लेकिन मन से नहीं मजबूरी से। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top