RAJASTHAN

हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू सम्मेलन सोमवार काे

बीकानेर में हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू सम्मेलन 6 जनवरी काे

बीकानेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिन्दू जागरण मंच की ओर से गुरु गोविंद सिंह जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सोमवार को खरनाड़ा मैदान में होगा।

मंच की ओर से प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता और महानगर संयोजक कैलाश भार्गव की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला प्रशासन को हिन्दू जागरण मंच की वार्षिक बैठक के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ति पर आयोजित किया जाता है तथा इस कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी, सिख सन्त गुरू जी के जीवन तथा चारों शहजादों के बारे में प्रकाश डालते है। इस आयोजन के पश्चात सभी आगन्तुक सदस्यों के भोजन की व्यवस्था रहेगी। हर वर्ष इस आयोजन में बडी संख्या में सदस्य भाग लेते है इस वर्ष भी बडी संख्या में सदस्यों के भाग लेने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त मंच के प्रान्त सदस्य राजेन्द्र किराडू ने जिला पुलिस अधीक्षक को इन्स्टाग्राम पर विधर्मी द्वारा महिलाओं की अश्लील क्लीप डालने वालों के प्रति कठोर कार्यवाही की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top