Haryana

यमुनानगर : बंगला देश में हिन्दुओं पर हिंसा के विरोध में हिंदू समाज ने किया रोष प्रदर्शन

रोष प्रदर्शन करता हिन्दू समाज

यमुनानगर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंगला देश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठन, संत समाज, भाजपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हुए और जय श्री राम के नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

सोमवार दोपहर बाद इस मौके पर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा से हरियाणा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग व नगर निगम के पूर्व मेयर मदन चौहान ने संयुक्त राष्ट्र रूप से बताया कि बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ना और हमारी बहन, बहू, बेटियों को तिरस्कार कर उनके ऊपर अत्याचार करना , हिंदू समाज यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार से मांग है कि इसको लेकर जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए, ताकि सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं की रक्षा की जा सकें। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश के हिंदू समाज में रोष है और सरकार इसको लेकर सख्त कदम उठाए नहीं तो हिंदू समाज को सड़कों पर आने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या को बिना देर किए देश से बाहर निकाला जाए।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदू संगठन, संत समाज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए ।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top