कानपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक, आर्थिक, धार्मिक अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को हिन्दू रक्षा समिति कानपुर प्रान्त के प्रमुख संतों के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न संगठनों के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
कानपुर महानगर में पनकी हनुमान मन्दिर के महन्त जितेन्द्रदास महाराज, हिन्दू रक्षा समिति के आह्वान पर संतों के नेतृत्व मेंं गुरुवार दोपहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिन्दू युवा वाहिनी, अखिल भारतीय मजदूर संघ, भारतीय जन पार्टी कानपुर प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरसैया घाट पर एकत्र हुए और भारी संख्या में कार्यकर्ता बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ जमकर बांग्ला विरोधी नारे लगाए।
प्रकाश शर्मा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया द्वारा यह सूचनाएं मिल रही है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहें हैं। उत्पीड़न, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित है। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण आतंकवादी, जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिन्दुओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। हिन्दुओं को लक्ष्य बनाकर उनके धार्मिक तथा व्यावसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रही थी। परन्तु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने वीभत्स रूप ले लिया है। इसके साथ ही कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन, बेटियों तथा मासूम बच्चों पर हमले किये जा रहे हैं। मानवाधिकार चुप्पी साधे हुए है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर बांग्लादेश का विरोध किया गया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूज्य अरूण पुरी , गोविन्दनाथ, वशिष्ठ गिरि महाराज, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डाॅ उमेश पालीवाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डाॅ श्याम बाबू गुप्ता, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, विभाग सह कार्यवाह अंकुर दीक्षित, विभाग मंत्री गौरांग, अमन माेहित, संगीता, अर्चना, प्रकाश शर्मा, राकेश तिवारी, अनिल दीक्षित, अभिनव गोलू शुक्ला, मनीष बाजपेयी, अरुण पाल, नीलिमा कटियार, महेन्द्र तिवारी, कालीचरण, संदीप राजपूत, अंकित मिश्रा समेत हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र