– इस सीट पर बविआ के क्षितिज ठाकुर और भाजपा के राजन नाईक के बीच है मुकाबला
मुंबई, 18 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । पालघर जिले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) के प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर और महायुति के भाजपा प्रत्याशी राजन नाईक के बीच सीधी टक्कर है। इस सीट से क्षितिज ठाकुर ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है और चौथी बार चुनावी मैदान में हैं, जबकि राजन नाईक यहां से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आचोला रोड, तुलिंज रोड, नगिनदास पाड़ा, प्रगतिनगर, मनवेल पाडा, फूलपाडा, चंदनसार आदि इलाके शामिल हैं। इस सीट पर हिंदी भाषी मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। लगभग 50 प्रतिशत हिंदी भाषी आबादी वाले इस सीट पर ठाकुर परिवार का राज है। इस क्षेत्र में जैन, गुजराती और मराठी आबादी भी अच्छी खासी संख्या में है। अब तक इस सीट से भाजपा एक बार भी चुनाव नहीं जीत सकी है, लेकिन गत लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को मिले वोटों की बढ़त से यह चुनाव दिलचस्प हो गया है।
इस चुनाव में यहां से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें संदीप पाण्डेय और बलराम ठाकुर उत्तर भारतीय समाज से आते हैं। संदीप पाण्डेय को महाविकास आघाडी के दल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बलराम ठाकुर निर्दल (अपक्ष) चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह प्रहार जनशक्ति पार्टी से धनंजय गावडे भी चुनाव मैदान में हैं। मनसे से विनोद मोरे भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर मुकाबला इस बार अलग है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में नालासोपारा विधानसभा सीट से महायुति के भाजपा उम्मीदवार डॉ. हेमंत सावरा को कुल 1 लाख 36 हजार 818 वोट मिले थे, जबकि बहुजन विकास आघाडी (बविआ ) के उम्मीदवार राजेश पाटिल को कुल 79 हजार 460 वोट मिले थे। वहीं महाविकास आघाडी के शिवसेना ( उद्धव ) उम्मीदवार भारती कामडी को 66 हजार 150 वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को अच्छी खासी लीड मिली थी।
पिछले विधानसभा चुनाव में क्षितिज ठाकुर ने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार प्रदीप शर्मा को 43 हजार 729 वोटो से पराजित किया था। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में भी क्षितिज ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक को 54 हजार 499 वोटों से चुनाव हराया था। इस चुनाव में ठाकुर को कुल 1 लाख 13 हजार 566 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक को कुल 59 हजार 67 वोट मिले थे। वहीं इस चुनाव में शिरीष चव्हाण को 40 हजार 321 वोट मिले थे। फिलहाल इस विधानसभा चुनाव में जीत का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा यह 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कुमार