HEADLINES

हिंदी न केवल संचार का माध्यम है बल्कि भारत की विविधताओं को भी जोड़ती हैः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने हिन्दी दिवस के मौके पर जारी किया स्वास्थ्य पत्रिका

नई दिल्ली, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को आयोजित विश्व हिंदी दिवस समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि

हिंदी न केवल संचार का माध्यम है, बल्कि भारत की विविधताओं को भी जोड़ती है।

उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों और चरणों में हिंदी में अन्य देशों के नेताओं के साथ संवाद करते हैं। विश्व मंच पर हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ाने में योगदान दिया है। यह हिंदी के प्रति हमारे गर्व की भावना को मजबूत करता है। यह हमारी एकता, अखंडता, प्रतिष्ठा, गौरव और सम्मान का आधार है। इस अवसर पर उन्होंने मंत्रालय की पहली इन-हाउस हिंदी पत्रिका, स्वास्थ्य सृजन का उद्घाटन किया।

अनुप्रिया पटेल ने विश्व हिंदी दिवस के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय का समारोह हिंदी को एक सक्षम अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने की भारत की इच्छा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और हिंदी की लोकप्रियता बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत को भी रेखांकित किया।

पटेल ने यह भी कहा कि विश्व मंच पर हिंदी भाषा के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। भारत की सीमाओं से परे जाकर नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, फिलीपींस, फिजी और मॉरीशस जैसे पड़ोसी देशों में हिंदी सीखने की इच्छा बढ़ी है।

उन्होंने हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने का आग्रह करते हुए कहा कि हिंदी न केवल संचार का माध्यम है बल्कि भारत की विविधता को भी जोड़ता है। यह हमारी एकता, अखंडता, प्रतिष्ठा, गौरव और सम्मान का आधार है। इसलिए हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ाया और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवाओं में अंग्रेजी और अन्य भाषाओं को सीखने का आकर्षण है, जो एक संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top