ENTERTAINMENT

हिम्मत सिंह लौटेंगे एक नए मिशन के साथ, ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की हुई घोषणा

स्पेशल ऑप्स 2

केके मेनन की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। लॉकडाउन के दौरान इस सीरीज ने लोगों का दिल जीता और हिम्मत सिंह के किरदार ने खास पहचान बनाई। बाद में ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ में दिखाया गया कि हिम्मत सिंह कैसे बना। अब जियो प्लस हॉटस्टार ने ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। केके मेनन एक बार फिर ईमानदार और समर्पित अधिकारी के रूप में लौटेंगे, जो देश के लिए हर खतरा उठाने को तैयार है।

‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ की घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो प्लस हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है। टीजर में एक बार फिर रॉ के मुख्यालय की हलचल दिखाई गई है, जहां सभी अधिकारी एक नए मिशन के लिए कमर कस रहे हैं। केके मेनन उर्फ हिम्मत सिंह एक बार फिर अपनी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। विनय पाठक उनके भरोसेमंद सहयोगी की भूमिका में लौटे हैं, जबकि सैयामी खेर ऐक्शन मोड में दिखती हैं, जो अलग-अलग लोकेशनों पर दुश्मनों का सफाया कर रही हैं। इस बार एक और खास नाम जुड़ गया है। प्रकाश राज, टीजर में उनकी झलक देखने मिली है, और उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में केके मेनन और प्रकाश राज के बीच तीखी टक्कर देखने को मिलेगी।

जियो प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ की पहली झलक शेयर की है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सीरीज अगले एक या दो महीनों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। इस बार भी केके मेनन अपने चर्चित किरदार हिम्मत सिंह के रूप में लौट रहे हैं। उनके साथ विनय पाठक, सैयामी खेर, ताहिर राज भसीन, दलीप ताहिल और गौतमी कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top