
मुरादाबाद, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा काे ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली रेलगाड़ी संख्या (12332) व (12331) जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस का मण्डल के रूड़की स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ये ठहराव छह अप्रैल को जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या (12332) जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस का रूड़की स्टेशन पर प्रातः 07:38-07:40 बजे तक रहेगा। पांच अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या (12331) हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस का रूड़की स्टेशन पर समय प्रातः 03:10-03:12 बजे तक प्रयोगात्मक रूप से अगले आदेश तक दोनों गाड़ियों के संचालन दिवस में नियमित ठहराव किया गया है।————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
