नाहन, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड (हिमफैड) ने नए वर्ष के अवसर पर किसानों को बड़ी राहत दी है। अब किसानों को मुख्य कृषि उत्पाद खरीदने पर भारी मुनाफा मिलेगा। हिमफैड ने जरूरी कृषि आदानों पर मार्जिन को 15 से 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
हिमफैड सिरमौर के प्रभारी मदन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कदम से किसानों और बागवानों को फायदा होगा। इसके अतिरिक्त हिमफैड ने कृषि उत्पादों के मूल्य भी रिवाइज किए हैं। बागवानी खनिज, वृक्ष स्प्रे तेल, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर, सीमेंट पेस्ट समेत कई उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर अब छूट दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर