HEADLINES

हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड के पलामू में ‘एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’ का नारा किया बुलंद

चुनावी सभा में हिमंत विश्वा शर्मा एवं अन्य

पलामू, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को गढ़वा जिले के पेशका में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। बाबर और औरंगजेब जब भारतीय संस्कृति एवं सनातन को नहीं हिला सके तो हेमंत सोरेन और मिथिलेश ठाकुर की औकात ही क्या है।

सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन तथा मिथिलेश ठाकुर ने मिलकर झारखंड तथा गढ़वा को लूट लिया। भ्रष्टाचार चरम पर है। आलम यह है कि सोने के भाव में यहां बालू बिक रहा है। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर मइयां सम्मान योजना देने का काम किया और सास-बहू में लड़वाने का काम किया। अबुआ आवास योजना कुछ लोगों को दिया तो गया लेकिन बालू इतनी महंगी है कि गरीब घर बना ही नहीं पा रहे। यहां दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन को रोका जा रहा है। रामनवमी की जुलूस नहीं निकल पा रही है। साथ ही चुनौती देते हुए कहा कि मां का दूध पिया है तो अगले वर्ष मूर्ति विसर्जन तथा रामनवमी के जुलूस को रोक करके दिखाना।

सरमा ने हेमंत सोरेन तथा कल्पना सोरेन पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों फिल्म के टाइटल की तरह एक-दूजे के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गरीबी, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। कालाबाजारी एवं लूट के पैसे के घमंड में मिथिलेश ठाकुर इतना चूर हो गए हैं कि मां गढ़ देवी मंदिर के तोरण द्वारा के ऊपर अपने माता-पिता का नाम लिखवा दिया।

सरमा ने लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले लूट, खसोट एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल भेजा जाएगा। सीजीएल सहित सभी परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच कराई जाएगी। दो लाख 87 हजार लोगों को नौकरी दी जाएगी। सहारा में डूबे हुए पैसे को सभी को लौटाया जाएगा। छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा की तर्ज पर 31 रुपये प्रति किलो धान की खरीद की जाएगी। बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये के साथ गोगो दीदी योजना से दो हजार एक सौ राशि एक साथ दी जाएगी। झारखंड में सरकार बनते ही 21 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा तथा बालू फ्री उपलब्ध कराया जाएगा।

भाजपा विधायक प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने हेमंत सरकार तथा मिथिलेश ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, बालू की कालाबाजारी, नल जल योजना में हजारों करोड़ का घोटाला किया गया है, जिसके लिए एसीबी और सीबीआई रेड कर रही है। उन्होंने 13 नवंबर को तीन नंबर पर कमल फूल छाप पर मतदान करने की अपील की।

सभा को सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद घूरन राम, सूरज गुप्ता, आजसू के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, डॉ लालमोहन, मंडल अध्यक्ष रुपू महतो, अमृतांजलि दुबे, मुखिया राम प्रताप, वीरेंद्र नाथ तिवारी, रामप्रवेश चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top