बीकानेर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर स्थित शेरे कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स श्रीनगर में आल इंडिया पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप में बीकानेर के हिमांशु, देवेन्द्र व शोभा सारस्वत ने नेशनल मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है।
वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर के हैड कोच धनंजय सारस्वत ने बताया कि शेरे कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित अखिल भारतीय पेनचाक सिलाट प्रतियोगिता में बीकानेर के हिमांशु सारस्वत ने राजस्थान प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर सोलो इवेंट में नेशनल ब्रोंज मेडल जीता। वहीं सीनियर मास्टर मेल टेंडिंग इवेंट में देवेन्द्र सारस्वत नेशनल गोल्ड मेडल तथा सीनियर मास्टर फिमेल टेंडिंग इवेंट में शोभा सारस्वत ने नेशनल गोल्ड मेडल जीता। हिमांशु सारस्वत ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और हैड कोच धनंजय सारस्वत को दिया है। हिमांशु ने इससे पहले भी ताईक्वांडो इंटर नेशनल टुर्नामेंट में प्रतिभागिता निभाते हुए इंटरनेशनल ब्रोंज मेडल हासिल कर चुके हैं। आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप में भी तीन गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल जीतकर बीकाणे का गौरव बढा चुके हैं। हिमांशु सारस्वत के नेशनल मेडल जीतने पर विभिन्न खेल एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव