Uttrakhand

हिमालयन कल्चर समिति गांव-गांव पहुंचा रही सरकारी याेजनाओं की जानकारी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए।

गोपेश्वर, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमालयन कल्चर समिति की ओर से मंगलवार को चमोली जिले के देवाल बस स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया गया।

हिमालयन कल्चर समिति के दल नेता हरेंद्र सिंह दानू और उत्तराखंड के लोकगायक किशन दानू ने कहा कि लोक सूचना विभाग देहरादून के सहयोग से देवाल विकास खंड के वांक, मुदोली, रामपुर, पूर्णा, सरकोट आदि गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। सरकार की ओर से चलाई जा रही अनाज उत्पादन, क्रय-विक्रय, पलायन, लखपति दीदी, लक्ष्मी योजना, आंचल अमृत, स्वयं सहायता समूह, नि:शुल्क पुस्तक, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, उज्जवला, शौचालय, आवास आदि योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जा रहा है, ताकि लोग इसका लाभ ले सकें। इस दाैरान क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, पूजा दानू, दीवाकर मिश्रा आदि थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top