Uttrakhand

नशा उन्मूलन एवं साइबर क्राइम रोकथाम में हिमाद निभा रहा सशक्त भूमिका : उमाशंकर बिष्ट

गोपेश्वर में आयोजित गोष्ठी में मौजूद कार्यकर्ता और अभिभावक।

-विधिक जागरूकता गोष्ठी आयोजित

गोपेश्वर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वैच्छिक संगठन हिमाद के तत्वावधान में रविवार को विधिक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में हिमाद के सचिव एवं पैरालीगल स्वयंसेवक उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि नशा उन्मूलन एवं साइबर क्राइम रोकथाम में हिमाद सशक्त भूमिका अदा कर रहा है।

गोष्ठी में नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम एवं लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, स्वयंसेवी संगठनों के विकास, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामुदायिक संगठनों के सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया। हिमाद के सचिव ने नशा उन्मूलन अभियान, साइबर क्राइम की वैधानिक जानकारी दी। उन्होंने निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों का ब्यौरा राष्ट्रीय, राज्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यों एवं भूमिका से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

गोष्ठी में ईको लैब एवं हिमाद की समन्वयक प्रभा रावत ने बाल अधिकारों की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वैज्ञानिक सोच को विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने मिशन वात्सल्य योजना के तहत अनाथ एवं एकल अभिभावकों के बच्चों को स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना की जानकारी देने के साथ ही जरूरतमन्द बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए जिला बाल कल्याण समिति की भूमिका एवं जिम्मेदारियों से रूबरू कराया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top