HimachalPradesh

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्व धरोहर काजीरंगा नेशनल पार्क में हरी भरी धरती तथा जैव विविधता का संदेश दे कर लौटा हिमाचल का दल

मंडी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्रीन एंड ग्रीन इंटरनेशनल द्वारा विश्व धरोहर काजीरंगा असम के गुवाहाटी जोरहाट में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 24 जनवरी 29 जनवरी 2025 तक किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश से चार सदस्यों का दल प्रतिनिधित्व करने गया था। जिसमें राजकीय वरिष्ठ पाठशाला गलमा मंडी के प्रधानाचार्य डॉ. तिलक राज शर्मा तथा बायोडायवर्सिटी एंड एनवायरनमेंट कंजर्वेशन क्लब हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन गुरुदेव सिंह तथा क्लब के सदस्य पुष्पा देवी तथा वीना ने भाग लिया।

इस अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में डा. तिलक राज शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया और पृथ्वी को हरा-भरा कैसे रखना है, इस पर भी विस्तृत चर्चा की । वहीं गुरुदेव सिंह ने जैव विविधता पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम देश-विदेश के कुल 200 विद्वान एवं पर्यावरणविदो ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उड़ीसा की महारानी राजेश्वरी देवी ने शिरकत की। इसमें असम के शिक्षा सचिव डॉ. गोगोई तथा ग्रीन एंड ग्रीन इंटरनेशनल के सुप्रीमो डॉव विपुल हजारिका भी उपस्थित थे और पर्यावरण से संबंधित तमाम मुद्दों पर गहनता से चिंतन मनन किया गया ताकि हमारी पृथ्वी हरी-भरी रह सके ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top