HimachalPradesh

हिमाचल को पीएमजीएसवाई-4 में मिलेंगे 4 हजार करोड़ रुपये : विक्रमादित्य सिंह

ऊना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण के तहत प्रदेश को 4 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। यह राशि 800 गांवों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए उपयोग की जाएगी।

मंत्री ने यह जानकारी आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। इस दौरान चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू भी उनके साथ थे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के हितों को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रख रही है। उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के लिए स्वीकृत 350 करोड़ रुपये का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का सहयोग मिला था।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि वे अपने विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए ताकि आम जनता को सुविधाओं का जल्द लाभ मिल सके।

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर परियोजनाएं लाने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए, उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने राजकीय डिग्री कॉलेज चौकीमन्यार के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहां 13.33 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वां नदी पर बन रहे 500 मीटर लंबे डबल लेन पुल और चुरूड़ू से धुसाड़ा सड़क के उन्नयन कार्य का भी जायजा लिया।

मंत्री ने अंब में सरकारी डिग्री कॉलेज के 4.35 करोड़ रुपये से बन रहे वाणिज्य भवन के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कॉलेज में चल रही एचपीयू अंतर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मैच का लुत्फ भी उठाया।

विक्रमादित्य सिंह ने अंत में कहा कि प्रदेश सरकार आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इन विकास परियोजनाओं के समय पर पूरा होने से स्थानीय जनता को बड़ी सुविधाएं मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top