HimachalPradesh

हिमाचल पर्यटन निगम का विंटर ऑफर, होटलों में 40 फ़ीसदी तक डिस्काउंट

फाइल फोटो : एचपीटीडीसी होटल

शिमला, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम (एचपीटीडीसी) ने सर्दियों के मौसम में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष विंटर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत निगम के होटलों में तीन जनवरी से 15 अप्रैल 2025 तक 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। हालांकि यह ऑफर कुछ होटलों पर लागू नहीं होगा। लेकिन प्रदेश के अधिकांश होटलों में पर्यटक इस विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इन होटलों पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट

पर्यटन निगम ने बताया कि शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति, चंबा के चंपक, कल्पा के किन्नर कैलाश और केलांग के चंद्रभागा होटल इस छूट से बाहर रखे गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य होटलों में यह विशेष छूट लागू होगी।

20 फीसदी छूट वाले होटल

निगम के जिन होटलों में पर्यटकों को 20 फीसदी छूट दी जा रही है, उनमें शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटल शामिल हैं। इनमें हमीरपुर का होटल हमीर, सुंदरनगर का द सुकेत, रामपुर का बुशहर रिजेंसी, रिवालसर का टूरिस्ट इन, चामुंडाजी में यात्री निवास, धर्मशाला का होटल धौलाधार, मैक्लोडगंज का होटल भागसू और मनाली का होटल रोहतांग मनालसू प्रमुख हैं।

40 फीसदी तक की छूट वाले होटल

पर्यटन निगम ने 40 फीसदी तक की छूट वाले होटलों की सूची में प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया है। इनमें फागू का एप्पल ब्लॉसम, नालदेहरा का गोल्फ ग्लेड, चायल का होटल पैलेस, डलहौजी का मणिमहेश, सराहन का होटल श्रीखंड, भरमौर का गौरीकुंड और खज्जियार का होटल देवधर शामिल हैं। खड़ापत्थर के होटल गिरीगंगा, कसौली के रोस कॉमन और न्यू रोस कॉमन और मनाली के लॉग हट्स जैसे होटल भी इस सूची में हैं।

30 फीसदी की छूट वाले होटल

कुछ होटलों में 30 फीसदी छूट दी जा रही है। इनमें रोहडू का चांशल, होटल नूरपुर, चिंतपूर्णी हाइट्स, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, धर्मशाला का कुणाल, स्वारघाट का हिल टॉप, चंबा का इरावती और होटल शिवालिक शामिल हैं। इसके अलावा पांवटा साहिब का होटल यमुना, पालमपुर का द न्यूगल होटल, शिमला का होलीडे होम और होटल पीटरहॉफ, बिलासपुर का लेक व्यू और पोंग बांध के कैम्पिंग स्थल भी शामिल हैं।

कहां से करें बुकिंग

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों को सस्ती दरों पर शानदार होटलों में ठहरने का अवसर देने के लिए यह विशेष पैकेज तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों की रेट लिस्ट और बुकिंग की जानकारी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पर्यटक वहां से आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।

सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश

क्रिसमस और नववर्ष के बाद आमतौर पर पर्यटन में कमी आती है। ऐसे में पर्यटन निगम ने इस ऑफर के माध्यम से सर्दियों के दौरान हिमाचल के विभिन्न स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है। प्रदेश में बर्फबारी के दौरान मनाली, धर्मशाला, शिमला और डलहौजी जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस डिस्काउंट के चलते उम्मीद की जा रही है कि इस बार पर्यटकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top