HimachalPradesh

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू हुए हिमाचल के विद्यार्थी

दिल्ली में सांसदों के साथ हिमाचल के छात्र।

धर्मशाला, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

केंद्रीय युवा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, 2025 के तहत नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिमाचल से गए छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस दौरान इन छात्रों ने हिमाचल के सांसदों से संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छात्रों का यह दल वापस लौट आया है। इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश की नोडल एजेंसी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 39 विद्यार्थी इस आयोजन में शामिल हुए। इस दल में हिमाचल के विभिन्न निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में पूरे भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों अंडेमान-निकोबार, चंडीगढ़, दिल्ली, दादर-नागर-हवेली, लद्दाख, लक्षदीप और पांडुचेरी से लगभग 30 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में तीन हजार प्रतिभागी ही चयनित होकर पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपने राज्य की ओर से भाग लिया। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सुनने का अवसर मिला। विद्यार्थियों के अनुसार इतने प्रतिभागियों के समक्ष हिमाचल की ओर से प्रतिनिधित्व करने का उन्हें सुनहरा अवसर मिला। यह एक ऐसा मंच था जहां पर सभी प्रतिभागी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे।

केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करना सीयू के लिए गौरव की बात : प्रो. बंसल

हिमाचल वापस लौटे दल को बधाई देते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिला और सभी विद्यार्थियों ने इतने बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ विश्वविद्यालय के दो सदस्यों प्रो. मलकीयत सिंह और डा. पूजा अवस्थी जनसंपर्क अधिकारी को नामित किया गया था।

इन विद्यार्थियों ने आगामी चरण में किया हिमाचल का प्रतिनिधित्व

हिमाचल प्रदेश से चुने गए 39 विद्यार्थियों में से चार विद्यार्थियों को आगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इनमें से सरकारी कालेज संजौली शिमला से सूरज, डिग्री कालेज धर्मशाला से वैष्णवी डोगरा और फार्मेसी कालेज रोहड़ू से नीतिन शामिल रहे। वहीं अंतिम चरण के लिए फार्मेसी कालेज रोहड़ू से अर्नव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला। अर्नव के अनुसार यह अवसर उनके लिए अनमोल रहा। प्रधानमंत्री को अभी तक देखा और सुना था लेकिन जब पास जाकर बात करने का अवसर मिला वो क्षण रोमांचित करने वाला रहा।

हिमाचली दल से मिले केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ राजनेता

कार्यक्रम के दौरान हिमाचल के दल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, सांसद वीरेंद्र कश्यप से मिलने का मौका मिला। विद्यार्थियों ने उनसे संवाद किया और उनके साथ रात का भोजन किया। सभी विद्यार्थी इस दौरान काफी उत्साहित रहे।

विद्यार्थियों ने जाने-माने विशेषज्ञों के समक्ष रखे अपने विचार

हिमाचल प्रदेश से चुने

गए 39 विद्यार्थियों ने भारत मंडपम में हुई पीपीटी के माध्यम से अपने विचार विशेषज्ञों के समक्ष रखे। विशेषज्ञों में कल्पना सरोज, छवि राजपूत, रौनी स्क्रूवाला, आनंद कुमार, रितेश अग्रवाल, डॉ. एस सोमनाथ, आनंद महिंद्रा और पलकी शर्मा शामिल रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने “विद्यार्थी विकसित भारत के लिए तकनीक, विकास भी-विरासत भी, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी बनाना, भारत को एक स्पोर्टिंग और फिट राष्ट्र बनाना, भारत को वैश्विक विनिर्माण पावरहाउस बनाना भारत को ऊर्जा कुशल बनाना, भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संकेतकों में सुधार करना” विषयों पर व्यक्तिगत प्रस्तुतिकरण दिया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top