नाहन, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू में 3 से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के ऑल इंडिया वुमेन नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में हिमाचल प्रदेश की 10 स्वयंसेविकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सात दिवसीय शिविर में देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया।
राजकीय महाविद्यालय शिलाई की कार्यक्रम अधिकारी सुजाता खमन के नेतृत्व में शिलाई महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 10 स्वयंसेविकाओं ने इस शिविर में भाग लिया। शिविर में भाषण प्रतियोगिता, समूह गान, कविता वाचन, टेबल टेनिस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस शिविर में शिलाई महाविद्यालय की स्वयंसेविका रंजना ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नाहन महाविद्यालय की अंशिका और सोलन महाविद्यालय की दीक्षा चौहान की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा टीम हिमाचल ने समूह गान, कविता वाचन और हिमाचल की सांस्कृतिक झलक पेश करने वाली नाटी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर