HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में : नवीन शर्मा

नवीन शर्मा

हमीरपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिनों बाहरवीं कक्षा के घोषित परिणाम पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक बहुत ही ग़ैरज़िमेदारी निभाते हुए परिणाम जारी कर दिए जिससे कि प्रदेश के हज़ारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया जिससे बच्चों के अभिभावक व छात्र परेशान हैं ।

नवीन शर्मा ने कहा कि हज़ारों बच्चों के भविष्य के साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने खिलवाड़ किया है और जो अधिकारी और कर्मचारी दोषी हैं उन पर कोई भी कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं की गई। इन सब में जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग सरकार से नवीन शर्मा ने की है । आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की छवि पूरे देश मे खराब हुई है। अनेकों ऐसे छात्र हैं जो पहली बार रिजल्ट घोषित होने पर फेल थे और जब दोबारा रिजल्ट घोषित हुआ तो उनमें से कई छात्र पास हो गए परन्तु खेद का विषय यह है कि बच्चों के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे हुआ। कौन इसमें जिमेवार हैं, उन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top