HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप का नाहन में आगाज 

ज

नाहन, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप शनिवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया। सोलंकी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को हर स्तर पर बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां स्कूलों, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत बना रही है वहीं खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले मास्टर खिलाड़ियों के लिए भी सुविधाएं जुटा रही है। उन्होंने नाहन जिला मुख्यालय स्थित मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बैडमिंटन हाल में तुरंत प्रभाव से हवा कोर्ट बिछाने की घोषणा की।प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 35 वर्ष आयु वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में कल्लू की डिंपल शर्मा चैंपियन बनी। उन्होंने कांगड़ा की निशा ठाकुर को पराजित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए 35 वर्ष आयु वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में विक्रांत शर्मा और डॉक्टर अनुपम की जोड़ी फाइनल में तथा गौरव कपूर और संदीप कुमार की जोड़ी पुरुषों के 35 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भूपिन और उदित करोल तथा पंकज और सुनील की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top