धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में आटा-चावल की नई दरें लागू किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत एपीएल उपभोक्ताओं को आटा साढ़े नौ से 12 और चावल 10 से अब 13 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से प्रदान किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के बीपीएल (35 किलो राशन, प्रति व्यक्ति पांच किलो) वाले उपभोक्ताओं को चावल 6.85 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति किलो और आटा सात रुपए से बढ़ाकर 9.30 रुपये किलो मिलेगा।
वहीं, हिमाचल प्रदेश डिपो होल्डर ऐसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से आटा-चावल का मूल्य बढ़ाने पर कमीशन बढ़ाने की भी मांग उठाई है।
ऐसोसिएशन के प्रदेश सिनियर वाईस प्रजिडेंट हर्ष ओबरॉय ने प्रदेश सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से डिपो होल्डर की कमीशन नहीं बढ़ाई गई है। अब जब प्रदेश सरकार आटे व चावल के दाम बढ़ा रही है, तो ऐसे में डिपो होल्डर को प्रति क्विंटल मिलने वाली राशि को भी बढ़ाना चाहिए।
हर्ष ओवॅराय का कहना है कि जब सरकार की ओर से सबसिडी पर कटौती की जा रही है, तो ऐसे में आम जनता पर बोझ बढ़ रहा है। वहीं सरकार की ओर से डिपो होल्डर को भी कम कमीशन प्रदान करके ही कार्य चलाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के लोगों के साथ-साथ डिपो होल्डरों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डरों की ओर से उपभोक्ताओं को बेहतरीन सुविधाएं व हर हाल में राशन प्रदान किया जा रहा है। डिपो होल्डर ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डिपो होल्डरों की कमीशन भी बढ़ाने की जोर-शोर से मांग रखी है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला