शिमला, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ का आमंत्रण भारत के सभी राज्यों को दिया जा रहा है। इसी आमंत्रण को लेकर सोमवार को योगी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और खेल एवं कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव शिमला पहुंचे और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत प्रदेश की जनता को महाकुंभ में आने का न्यौता दिया। खास बात यह है कि इस बार डिजिटल महाकुंभ की भी व्यवस्था है दुनिया के किसी भी कोने से लोग महाकुंभ देख पाएंगे।
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी के लिए आने वाले लोगों को योगी सरकार सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगी। रिवर फ्रंट समेत 44 घाटों पर पुष्प वर्षा होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार लोग महाकुंभ के डिजिटल दर्शन भी कर सकेंगे। महाकुंभ में तकनीक के माध्यम से श्रद्धालुओं की हेड काउंटिंग होगी। इस महापर्व के लिए हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भी आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गंगा, यमुना और सरस्वती के के पावन संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। पृथ्वी पर लगने वाला यह सबसे बड़ा महाकुंभ है जो 12 साल में एक बार होता है। महाकुंभ में इस बार देश-विदेश से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा