धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश के मंत्रियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोबिया हो गया है। वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिन रात नड्डा को कोसने का काम कर रहे हैं। सरकार के मंत्री दिल्ली जाकर भाजपा नेताओं के आगे हाथ फैलाते हैं और शिमला आकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कोसने का काम करते हैं।
मंगलवार को जारी एक बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जेपी नड्डा का यह कहना कि केंद्र की मदद के बिना हिमाचल सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती पूरी तरह से सत्य है क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास तो कर्मचारी को देने के लिए वेतन तक के लाले पड़े हैं और वही हाल प्रदेश के पेंशनर्स के लिए है। आज प्रदेश में जितना भी विकास हो रहा है वह केंद्र की ही देन है क्योंकि सारे कार्य केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के हो रहे हैं जबकि प्रदेश की स्थिति यह है कि यहां पर सड़कों में पेच लगाने तक का पैसा सरकार के पास नहीं है।
जेपी नड्डा ने बिल्कुल सही कहा है कि केंद्र हर महीने 500 करोड़ रेवेन्यू फंड और 800 करोड़ टेक्स रिलीज करते हैं तब जाकर प्रदेश के कर्मचारियों को और पेंशनरों को वेतन और पेंशन मिल पाती है। जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं और बजाय केंद्र सरकार का धन्यवाद करने के उल्टा केंद्र सरकार को कोसने का काम करते हैं जबकि नड्डा हिमाचल के सांसदों के साथ मिलकर हिमाचल को राहत दिलाने का काम करते हैं ताकि कांग्रेस की गलतियों का परिणाम प्रदेश की जनता को न भुगतना पड़े।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया