HimachalPradesh

हिमाचल सरकार ने दो साल में 105 किसानों से खरीदा 421 क्विंटल कम्पोस्ट, 1.26 लाख का भुगतान

शिमला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पशुपालकों और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही गोबर खरीद योजना के तहत बीते दो वर्षों में 105 किसानों और पशुपालकों से कुल 421 क्विंटल कम्पोस्ट खाद की खरीद की गई है। इस योजना के तहत सरकार ने प्रति किलो तीन रुपये की दर से भुगतान किया जिससे कुल 1,26,300 रुपये की राशि किसानों को प्राप्त हुई।

प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक लोकेंद्र कुमार, रणधीर शर्मा औऱ बिक्रम सिंह द्वारा पूछे गए संयुक्त प्रश्न के लिखित उत्तर में ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 20 विधानसभा क्षेत्रों में किसानों से कम्पोस्ट खाद की खरीद की गई। सिरमौर जिले के नाहन क्षेत्र में सबसे अधिक 92 क्विंटल खाद की खरीद दर्ज की गई, जिससे पशुपालकों को 27,600 रुपये का भुगतान हुआ। बिलासपुर जिले के सदर क्षेत्र में 49.5 क्विंटल खाद की खरीद के लिए 14,850 रुपये की राशि किसानों को दी गई।

कृषि मंत्री ने बताया कि चंबा जिले में 8 क्विंटल खाद खरीदी गई, जिसके बदले 2,400 रुपये का भुगतान हुआ, जबकि भटियात में 10 क्विंटल खाद की खरीद से किसानों को 3,000 रुपये प्राप्त हुए। हमीरपुर जिले के नादौन में 20 क्विंटल खाद खरीदी गई, जिसके लिए 6,000 रुपये की राशि वितरित की गई।

कांगड़ा जिले के बैजनाथ क्षेत्र में 24 क्विंटल खाद की खरीद पर 7,200 रुपये और रैत क्षेत्र में 23 क्विंटल खाद के लिए 6,900 रुपये का भुगतान हुआ। पंचरूखी और इंदौरा क्षेत्र में क्रमशः 10 और 20 क्विंटल खाद की खरीद के लिए किसानों को 3,000 और 6,000 रुपये मिले।

कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में 16 क्विंटल खाद की खरीद पर 4,800 रुपये और मंडी जिले के द्रंग में 12 क्विंटल खाद के लिए 3,600 रुपये का भुगतान हुआ। करसोग में 8 क्विंटल खाद की खरीद पर 2,400 रुपये तथा गोहर में 6 क्विंटल खाद के लिए 1,800 रुपये दिए गए।

शिमला जिले के मशोबरा क्षेत्र में 10.5 क्विंटल खाद की खरीद पर 3,150 रुपये और टूटू क्षेत्र में 13.5 क्विंटल खाद के बदले 4,050 रुपये का भुगतान हुआ। सोलन जिले के नालागढ़ में 45 क्विंटल खाद की खरीद दर्ज की गई, जिसके तहत किसानों को 13,500 रुपये मिले।

ऊना जिले के हरोली में 5 क्विंटल खाद की खरीद पर 1,500 रुपये, ऊना शहर में 8 क्विंटल खाद के लिए 2,400 रुपये तथा गगरेट क्षेत्र में 15 क्विंटल खाद की खरीद पर 4,500 रुपये का भुगतान हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top