धर्मशाला, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल डायबिटीज सोसायटी द्वारा जोनल अस्पताल धर्मशाला को 10 व्हील चेयर दान की गई हैं। बुधवार को धर्मशाला अस्पताल को सोसायटी ने यह चेयर प्रदान की गई। इस मौके पर टांडा मेडिकल कॉलेज के आंतरिक चिकित्सा विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. धीरज कपूर तथा हिमाचल डायबिटीज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. धीरज कपूर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उधर जोनल अस्पताल के अधिकारियों ने इन चेयर के लिए सोसायटी के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया