नाहन, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को सिरमौर जिला में अनेक आयोजन किये गए और परमार को श्रद्धा सुमन भेंट किए । इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन में यशवंत चौक पर जाकर डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा पर जाकर पुष्प भेंट किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर के साथ अन्य लोगो ने भी डॉ परमार को नमन किया।
इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल जैसा पहाड़ी राज्य डॉ परमार की सोच से ही संभव हुआ है। उन्होंने देश एम् एक बड़ा राजनैतिक कद हासिल किया और प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया।
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश जोकि एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित हुआ है डॉ परमार की सोच का ही नतीजा है। प्रदेश को आत्म न्रिभर बनाने के उनका प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। आज जरूरत है उनकी सोच व शिक्षा पर कार्य करने की।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला