HimachalPradesh

हिमाचल विधानसभा : प्रश्नकाल में गूंजेंगे शिक्षा और उद्योग से जुड़े सवाल, सीएम पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

फाइल फोटो : हिमाचल विधानसभा

शिमला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की चौथी बैठक गुरूवार को आयोजित होगी। इसमें प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा और उद्योग से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से गूंजेंगे।

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा सरकार से पिछले दो वर्षों में बंद किए गए शिक्षण संस्थानों की संख्या पर सवाल पूछेंगे। इसी प्रकार भाजपा के ही सुखराम और जीत राम कटवाल बीते तीन वर्षों में स्थापित और बंद हुई औद्योगिक इकाइयों की संख्या साथ ही अन्य राज्यों में स्थानांतरित हुए उद्योगों के बारे में जानकारी मांगेंगे। अन्य भाजपा व कांग्रेस के विधायक भी अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर सवाल करेंगे।

प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्तुत किया। इसमें हिमाचल की आर्थिक स्थिति का पूरा लेखा-जोखा पेश होगा। ये बेहद जरूरी दस्तावेज़ होता है, जिसे बजट पेश करने से एक दिन पहले सदन के पटल पर रखा जाता है। मुख्यमंत्री 17 मार्च को होने वाली अगली बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे।

सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी, जिसमें मुख्यमंत्री सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं का उत्तर देंगे।

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र 10 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 16 बैठकें निर्धारित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top