नारायणपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के तेलसी मोड़ के पास आज गुरुवार की सुबह एक चलते हुए हाइवा में अचानक से आग लग गया, ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं चालक का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन में आग लगी है वह बीएसपी के अंजरेल माइंस से आयरन ओर की ढुलाई कार्य में लगी थी, वाहन हाइवा अनिल राय की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन हाइवा सामने की तरफ से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, इसके साथ ही वाहन के चारों टायर भी जलकर राख हो गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे