-राज्य में मौसम का औसत 48 फीसदी बारिश, कच्छ जोन में सर्वाधिक 75 फीसदी बारिश
सूरत, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सूरत की उमरपाडा तहसील में सबसे अधिक 11 इंच और पलसाणा तहसील में 10 इंच बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दक्षिण गुजरात के ही नवसारी जिले की खेरगाम तहसील में 9 इंच बारिश हुई है। सूरत जिले की कामरेज व बारडोली तहसील में 8-8 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा डांग जिले की वघई तहसील में 7 इंच और तापी जिले की व्यारा तहसील में 7 इंच बारिश हुई है। दूसरी ओर सौराष्ट्र में भी मानसून की जोरदार बारिश हो रही है। सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले की विसावदर तहसील में 8 इंच और देवभूमि द्वारका जिले की द्वारका तहसील में 8 इंच बारिश हुई है।
गांधीनगर स्थित राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 6 बजे तक राज्य में मौसम का कुल औसत बारिश का 48 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसमें कच्छ जोन में सर्वाधिक 75 फीसदी बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा सौराष्ट्र जोन में कुल 71 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 57 फीसदी, उत्तर गुजरात व पूर्व-मध्य गुजरात में 25 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे की बारिश की बात करें तो वांसदा, मांगरोल, नवसारी, सूरत शहर, जोडिया, मांडवी-कच्छ, महुवा, डांग-आहवा, मुंद्रा, डोलवण मिलाकर 10 तहसीलों में 6-6 इंच बारिश हुई है। जलालपोर, सोनगढ, सुबीर, नखत्राणा, सागबारा और केशोद में 5-5 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा भाणवड, गणदेवी, चिखली, मांडवी, चौर्यासी, रापर, धोराजी, वलसाड, धरमपुर में 4-4 इंच बारिश हुई है। बगसरा, अंजार, धोलका, वंथली, वालिया, तलाला, माणावदर, कपराडा, झगडिया, लखपत, कोडिनार और जामजोधपुर में 3-3 इंच बारिश हुई है। मांगरोल, जूनागढ़, जूनागढ शहर, पाटण-वेरावल, खंभालिया, जामनगर, जेतपुर, गिर-गढ्डा, डेडियापारा, वापी, उपलेटा, कल्याणपुर और सुत्रापाडा में 2-2 इंच बारिश हुई है। गांधीधाम, मेघरज, कुकावाव वाडिया, राजुला, ओलपाड, थानगढ, नेत्रंग, दसक्रोई, लालपुर, भाभर, अंकलेश्वर, महुवा-भावनगर, उना और टंकारा मिलाकर कुल 14 तहसीलों में डेढ़ इंच बारिश हुई है। राणावाव, उमरगाम, महेमदाबाद, भूज, लाखाणी, पोरबंदर, भरुच, कुतियाणा, जाफराबाद, कालावड, ध्रोल में 1 इंच बारिश हुई। राजकोट, धारी, गोंडल, सुइगाम, देत्रोज-रामपुरा, बावला, शंखेश्वर, अमरेली, मूली, सिद्धपुर, अबडासा, मोरबी, आंकलाव, महुधा, वढवाण, सायला, मालिया, धानेरा, बायड, वसो और बोरसद मिलाकर 21 तहसीलों में आधा इंच बारिश हुई है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय कुमार सक्सैना