West Bengal

उच्च माध्यमिक परीक्षा संपन्न, विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को लगाया अबीर

परीक्षार्थियों ने अपने दोस्तों के साथ अबीर खेला

सिलीगुड़ी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से तीन मार्च से शुरू हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा 18 मार्च यानी की मंगलवार को शांतिपूर्ण व निर्बाध तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने अबीर खेलकर खुशियां मनाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर आनंद उठाया। इस दिन परीक्षा के बाद परीक्षार्थी मुस्कुराते चेहरों के साथ परीक्षा केंद्र से निकलते नजर आये। इसके बाद परीक्षार्थियों ने अपने दोस्तों के साथ अबीर खेला।

परीक्षार्थियों ने कहा, जिस तरह परीक्षा की तैयारी की थी वैसे ही प्रश्न पत्र आया है। परिणाम काफी बेहतर होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल की उच्च माध्यमिक परीक्षा तीन मार्च से शुरू हुई थी। 18 मार्च को अंतिम परीक्षा के साथ सफलतापूर्वक से संपन्न हो गई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top