HEADLINES

हाईकाेर्ट ने रैन बसेरों की दशा पर सरकार से किया जवाब तलब

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

–विधि छात्रों ने दाखिल की जनहित याचिका

प्रयागराज, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रयागराज के रैन बसेरों की दशा पर जवाब मांगा है। जवाब के लिए सरकार को छह सप्ताह का समय दिया गया है।

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने देश के विभिन्न विश्विद्यालय में अध्ययनरत ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्रों की जनहित याचिका पर दिया है।

अनुष्का सिंह समेत कई अन्य विधि छात्रों की ओर से प्रयागराज के रैन बसेरों की खस्ता हालत पर एक विस्तृत फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि विधि छात्र-छात्राओं की टीम ने अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में यह बताया कि रैन बसेरों में बेघर लोगों के रहने एवं खाने की सुविधा मुहैया कराने का दायित्व राज्य सरकार का है। लेकिन प्रयागराज के रैन बसेरों में बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाता है। इन रैन बसेरों में सिर्फ पुलिसकर्मी रुक रहे हैं। साथ ही इन रैन बसेरों में रहने, खाने, आकस्मिक स्वास्थ्य व बाथरूम की सुविधा निम्न स्तर की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top