Jammu & Kashmir

मिश्रीवाला में पलटी तेज रफ्तार मेटाडोर, कई श्रमिक हुए घायल

जम्मू,, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । आज जम्मू अखनूर मार्ग पर रेस लगाने के चक्कर में एक मेटाडोर बीच सड़क में पलट गई और इसमें कई श्रमिक घायल हुए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मिश्रीवाला में पेश आया है जिसमें एक बस और मेटाडोर में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी थी और इसी दौरान चालक मेटाडोर पर काबू नहीं रख पाया और वो बीच सड़क में जा पलटी। हादसे के साथ ही लोगों ने चीख पुकार शुरू कर दी। तभी स्थानीय लोगों ने मेटाडोर में सवार लोगों को बाहर निकाला जो कि सभी श्रमिक थे और सुबह काम पर जा रहे थे। बाद में घायलों को उपचार के लिए जीएमसी जम्मू लाया गया। हालांकि गनीमत रही कि मेटाडोर सड़क पर ही पलटी कही पास में बह रही रणबीर कनाल में नहीं गिर गई जिससे यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मेटाडोर को जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top