RAJASTHAN

तेज रफ्तार डंपर ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन की मौत

फाइल

जोधपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । फलौदी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित दो अन्य घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।

शेरगढ़ पुलिस के अनुसार, हादसे में हनुमानगढ़ के करणपुरा स्थित सुभाष नगर निवासी और वर्तमान में राजमथाई में सरकारी विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत अजय कुमार, बीकानेर के बरजासर निवासी गुणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई।

हादसे में बीकानेर के डूंगरगढ़ निवासी गिरधारीराम (पुत्र भंवरलाल) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मासूम को मामूली चोटें आईं। गिरधारीराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

मृतक और घायल बीकानेर व हनुमानगढ़ से जैसलमेर होते हुए जोधपुर की ओर जा रहे थे। जब वे रात में शेरगढ़ के पास चाबा गांव पहुंचे, तो पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बच्चे को मामूली चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top