RAJASTHAN

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया, हॉस्पिटल में दम तोड़ा

परिजनों को धरना

सीकर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उद्योग नगर इलाके में

तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बाइक सवार करीब दस फीट तक उछलकर सड़क पर गिरा। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है।

एसएचओ मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि घटना में तारपुरा गांव के रहने वाले कोचिंग गार्ड सज्जन सिंह (47) की मौत हुई है।

कार की पहचान कर ली गई है। परिवार ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं, घटना से नाराज परिजन मुआवजे की मांग को लेकर कोचिंग के बाहर धरने पर बैठे हैं।

सज्जन सिंह के चचेरे भाई राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वे तीन साल से आकाश मेडिकल आईआईटी-जेईई फाउंडेशन यूनिट में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। रविवार रात वे ड्यूटी पर गए थे।

यहां रजिस्टर में अटेंडेंस लगाई। इसके बाद कोचिंग स्टाफ ने किसी काम से सज्जन सिंह को बाहर भेजा। जब वे दोबारा लौट रहे थे तो कोचिंग के गेट के सामने ही डिवाइडर से टर्न लेते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

घटना से नाराज परिजनों ने सोमवार सुबह सीकर के एसके हॉस्पिटल प्रदर्शन किया। उन्होंने शव लेने और पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया।

जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार शाम परिजन और समाज के लोग पिपराली रोड स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचे। यहां 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

मंगलवार को भी परिजनों को धरना जारी है। परिजनों का कहना है कि कोचिंग के काम के कारण ही सज्जन सिंह बाहर गया था। ऐसे में परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता वे शव नहीं लेंगे और धरना जारी रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top