Uttar Pradesh

एक दिन की जिलाधिकारी बनी हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मीरतन, सीडीओ बनी शिवांशी

एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी बनी हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मीरतन, सीडीओ बनी शिवांशी

– बड़े पदों पर पहुंचकर बेटियां देश एवं प्रदेश के योगदान में निभा सकती हैं बड़ी भूमिका: जिलाधिकारी

मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद की हाईस्कूल की मेधावी दो छात्राओं लक्ष्मीरतन मौर्या (मुराहू सिंह इंटर काॅलेज, मनउर) व शिवांशी द्विवेदी (दीपनरायण बिंद इंटर काॅलेज, मुराजपुर) को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया। साथ ही उन्हें बुके व उपहार देकर सम्मानित किया। सांकेतिक जिलाधिकारी लक्ष्मीरतन ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारी ने उसका निस्तारण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में अनंता कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल की मेधावी बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक दिन का जिलाधिकारी बनाकर यह एहसास दिलाया जा रहा है कि यदि आप मेहनत करेंगे तो ऊंचे से ऊंचे पदों पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में बड़ी से बड़ी भूमिका को निभा सकते हैैं। आपके रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही समाज को यह संदेश देने का कार्य किया जा रहा है कि बेटियां आपका गौरव हैं, यदि आप उन्हें अवसर देंगे तो किसी भी सफलता और अच्छे शिखर को प्राप्त कर सकती हैं। उन्हें हमें आगे बढ़ाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top