–दोनों पालियों से 3201 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
प्रयागराज, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को वर्ष 2024 की हाईस्कूल की कम्पार्टमेन्ट-इम्प्रूवमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रदेश में निर्धारित कुल 93 परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी की निगरानी में 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड के कम्पार्टमेंटी की परीक्षाएं दी। दोनों पाली की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया।
सचिव ने बताया कि मंडलों एवं जनपदों से प्राप्त सूचनानुसार परीक्षा के दौरान किसी भी जनपद में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तथा परीक्षा सकुशल कराई गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की कम्पार्टमेन्ट-इम्प्रूवमेन्ट की परीक्षा में कुल पंजीकृत 20,729 परीक्षार्थियों में से 1,851 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट में कुल पंजीकृत 23,633 परीक्षार्थियों में 1,350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / आकाश कुमार राय