Madhya Pradesh

तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी सहित उच्च स्तरीय टीम ने किया एमपी ट्रांसको का दौरा

तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने किया एमपी ट्रांसको का दौरा

– दोनों ट्रांसमिशन यूटिलिटी की बेस्ट प्रैक्टिसेस के आदान-प्रदान पर हुई मंत्रणा

भोपाल, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु पावर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध संचालक के. इंद्राणी के नेतृत्व में तमिलनाडु ट्रांसको की उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम ने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर का दौरा किया। तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध संचालक के. इंद्राणी तथा एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी सहित मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर अपने-अपने संस्थानों में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस के बारे में चर्चा की। साथ ही तालमेल के साथ एक दूसरे की बेस्ट प्रेक्टिसेस पर अमल करने के लिए सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की। यह जानकारी शुक्रवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

एम पी ट्रांसको का स्काडा नेटवर्क स्टडी और सिस्टम मॉनिटरिंग के लिए सटीक

तमिलनाडु ट्रांसको टीम की प्रबंध संचालक के. इंद्राणी ने स्काडा कंट्रोल सेंटर का दौरा कर उसकी कार्य प्रणाली का सूक्ष्मता से अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि एमपी ट्रांसको का यह बेहतरीन स्काडा सेंटर नेटवर्क स्टडी और सिस्टम मॉनिटरिंग के लिए सटीक टूल है।

स्काडा कंट्रोल सेंटर जबलपुर में उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट बताते हुए तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता ग्रिड ऑपरेशन विजय ने मध्यप्रदेश की तीनों डिस्काम कंपनियों की डिमांड एक स्थान पर मॉनिटर करने की व्यवस्था को अद्भुत बताते हुए कहा कि 33 केव्ही लेवल की स्काडा से मानिटरिंग करना एक बेहद सराहनीय उपलब्धि है। टीम ने मध्यप्रदेश द्वारा अपनाई गई टी. बी. सी. बी. (टेरिफ बेस्ड काम्पटीटिव बिडिंग) और एस. टी. यू. ( स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी)की कार्य प्रणाली को भी समझा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top