HEADLINES

उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठकः आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई की तैयारी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी सेना को पूरी छूट

PM Modi High level Meeting on Terror

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम राजधानी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ आपातकालीन सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अहम बैठक को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को कुचलने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि सेना को कार्रवाई के तरीक़े, लक्ष्य और समय तय करने की पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता है।

करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात की जानकारी दी और विभिन्न सैन्य विकल्पों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया था और कहा था कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों का ‘धरती के अंतिम छोर तक’ पीछा करेगा और उन्हें ‘कल्पना से परे’ सजा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top