Assam

‘झुमर बिनंदिया’ कार्यक्रम की तैयारियों पर उच्चस्तरीय बैठक

गुवाहाटी, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार द्वारा 24 फरवरी को गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘झुमर बिनंदिया’ नृत्य कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए जनता भवन में आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक मंत्री अशोक सिंघल के कार्यालय में हुई, जिसमें कैबिनेट समिति के अन्य सदस्य मंत्री पीयूष हजारिका, जयंत मल्ल बरुवा, जोगेन महन और रूपेश गोवाला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की देखरेख के लिए गठित इस समिति के साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों की व्यवस्थाएं, मंडलीय अभ्यास शिविर, मुख्य मंच और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति, प्रतिभागियों के परिवहन, आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, कानून-व्यवस्था, निर्बाध बिजली आपूर्ति, प्रचार-प्रसार और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कैबिनेट समिति 19 फरवरी को स्थल का निरीक्षण करेगी, इससे पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश बैठक में संबंधित उप-समितियों को दिए गए। बैठक में असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top