
जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के चुनाव से जुडे मामले में पेश अपील के निस्तारण को लेकर अपील अधिकारी खेल सचिव को 26 मार्च को पेश होने के आदेश दिए हैं। अदालत ने खेल सचिव से अपील के निस्तारण से जुडी जानकारी भी मांगी है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
याचिका में अधिवक्ता तनय जैन ने बताया कि साल 2023 के चुनाव को लेकर सहकारिता रजिस्ट्रार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे रजिस्ट्रार ने खारिज कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ अपीलीय अधिकारी के रूप में खेल सचिव के समक्ष अपील पेश की थी, लेकिन अपीलीय अधिकारी ने भी उसे गलत तरीके से खारिज कर दिया। वहीं मामले में पक्षकार बनाए गए मुकुल गुप्ता की ओर से कहा गया कि टीटी फेडरेशन की तीन सदस्यीय कमेटी ने भी उसके पक्ष में रिपोर्ट दी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने खेल सचिव को पेश होकर तय की गई अपील से जुडी जानकारी देने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
