HEADLINES

औद्योगिक प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्‍य शासन ने 36 कंपनियों को थमाया नोट‍िस

high cort bilaspur

बिलासपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। कोर्ट की नोटिस के बाद राज्य शासन ने अपना जवाब पेश कर दिया है। शासन की ओर से कहा गया है कि, प्रदेश भर में संचालित उद्योगों, कारखानों में प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं। प्रदूषण फैलाने वाली 36 कंपनियों को नोटिस भी दिया गया है। कोर्ट ने मामले में शासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सुनवाई 19 मार्च के लिए बढ़ा दी गई है।

दरअसल, प्रदेश भर में संचालित उद्योगों, कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को सीमेंट और लोहे की डस्ट से बहुत परेशानी होती है। इस कारण कामगारों के फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उत्कल सेवा समिति, लक्ष्मी चौहान, गोविन्द अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई चल रही है। पूर्व में डिवीजन बेंच ने प्रदेश के उद्योगों का निरीक्षण करने और रिपोर्ट देने के लिए हाईकोर्ट के वकीलों को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। जिसके बाद कोर्ट कमिश्नर ने अलग-अलग संभाग में संचालिक उद्योगों का निरीक्षण किया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया है कि, राज्य में तकरीबन 60 ऐसे स्पंज आयरन और सीमेंट प्लांट हैं, जहां इस प्रकार की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने आठ अधिवक्ता को कोर्ट कमिश्नर बनाकर डाटा रिपोर्ट पेश करने को कहा था। कोर्ट कमिश्नरों ने अपनी रिपोर्ट डिवीजन बेंच में सौंपी थी। इसमें कहा गया कि, प्रदेश में कई ऐसे उद्योग हैं, जहां प्रदूषण रोकने के कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। उनके कामगारों में फेफड़ों संबंधित बीमारियां हो रही है। अधिवक्ता प्रतीक शर्मा, अपूर्व त्रिपाठी, संघर्ष पांडेय, रजनी सोरेन, पलाश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कोर्ट कमिश्नर के रूप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संचालित सीएफटीपीपी का दौरा किया। कोर्ट कमिश्नरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, अधिकांश बड़े उद्योग जहां बड़ी मशीनरी काम करती है वहां बड़ी संख्या में श्रमिकों के श्रवण बाधित होने की शिकायत है। कई कारखानों में केमिकल्स की वजह से डर्मेटाइटिस जैसी बीमारी के श्रमिक शिकार हो रहे हैं। हड्डी रोग से भी कामगार ग्रसित हैं। वायु प्रदूषण के कारण सांस की बीमारी और दूसरी कई प्रकार की शारीरिक परेशानी भी सामने आई है।

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top