HEADLINES

हाईकोर्ट ने विधायक उमेश कुमार की वाइ श्रेणी की सुरक्षा की मांगी रिपोर्ट

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले की खानपुर के विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के एक दूसरे के घर में जाकर धमकाने, फायरिंग सहित अन्य तरह की गुंडागर्दी को लेकर याचिका पर आज सुनवाई की। इस दौरान सरकार को विधायक उमेश कुमार को प्रदत्त वाइ श्रेणी सुरक्षा से संबंधित रिकार्ड पेश करने, सुरक्षा की फिर से समीक्षा जल्द करने और सिंचाई विभाग के आवासों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि विधायक उमेश कुमार को वाइ श्रेणी की सुरक्षा का मामला कमेटी के समक्ष लंबित है। सिंचाई विभाग का आवास खाली करने के लिए पूर्व विधायक चैंपियन को नोटिस दिया जा चुका है।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि चैंपियन को सिंचाई विभाग का सरकारी आवास 2004 में जबकि विधायक उमेश को 2022 में आवंटित किया गया है। यह भी बताया कि चैंपियन को आवंटित सरकारी आवास का मासिक किराया 9209 रुपये प्रति माह व विधायक उमेश शर्मा को आवंटित सरकारी आवास का मासिक किराया 1693 रुपये प्रति माह है। हाई कोर्ट ने दोनों विधायक की ओर से एक दूसरे के आवास में जाकर धमकाने, हवाई फायरिंग सहित समर्थकों के हुड़दंग का स्वत: संज्ञान लिया था।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top