West Bengal

हाई कोर्ट ने तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की शिकायत पर रत्ना चट्टोपाध्याय से मांगा जवाब

शोभन

कोलकाता, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) ।तृणमूल कांग्रेस सांसद और जाने माने वकील कल्याण बनर्जी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने तृणमूल विधायक रत्ना चटर्जी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। हाई कोर्ट ने रत्ना से उनका पक्ष जानने के लिए जवाब देने का निर्देश दिया है।

कल्याण बनर्जी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी कि रत्ना ने सार्वजनिक रूप से उन पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि मैं तो कल्याण दा की सलाह पर ही तलाक नहीं दे रही। इस बयान को कल्याण ने अदालत की अवमानना बताते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सुनवाई के दौरान रत्ना के वकील ने तर्क दिया कि कल्याण बनर्जी ने भी उनके मुवक्किल के पिता के बारे में अनुचित टिप्पणी की थी। इस पर न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य ने रत्ना के वकील को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि इस विवाद का असर मुख्य मामले की सुनवाई पर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मंत्री और कोलकाता के मेयर रह चुके शोभन देव चट्टोपाध्याय ने अलीपुर अदालत में रत्ना चटर्जी से तलाक के लिए मामला दायर किया था, जिसमें अब तक दोनों पक्षों की गवाही हो चुकी है। रत्ना ने कुछ और गवाहों की गवाही की मांग की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसी फैसले को चुनौती देते हुए रत्ना हाई कोर्ट पहुंची थीं। मामले की सुनवाई के दौरान कल्याण बनर्जी ने शोभन का पक्ष लिया था, जिससे रत्ना नाराज हो गईं और उन्होंने मीडिया में बयान दिया। इसी बयान को कल्याण ने धमकी करार दिया और अदालत से हस्तक्षेप की मांग की।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top