HEADLINES

एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा, इलाज आदि देने को अधिकारी पारित करें आदेश : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसिड अटैक पीड़िता को जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी हापुड़ के समक्ष एक माह में अपना मांगपत्र पेश करने को कहा है। कोर्ट ने अधिकारी को याची को सुनकर तीन माह में सुप्रीम कोर्ट के परिवर्तन केंद्र केस के फैसले व नियमानुसार आदेश पारित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आदेश की प्रति याची को पंजीकृत डाक से भेजी जाय।

याची एसिड अटैक पीड़िता का पिता है जिसे सरकार ने बतौर मुआवजा पांच लाख दिया है। किन्तु याची ने बढ़ाकर मुआवजा एक करोड़ करने, सरकारी नौकरी देने, मासिक पेंशन देने, शारीरिक व मानसिक मुफ्त इलाज कराने, आय का नियमित श्रोत बनाने जैसी मांगे की है।

यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ तथा न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने हापुड़ के असलम की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। विधिक सेवा समिति की तरफ से अधिवक्ता आशुतोष गुप्ता ने कहा कि समिति के बजाय याची को सक्षम अधिकारी से मांग करनी चाहिए, वह नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। जिस पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

मामले के अनुसार याची की बेटी की इस समय उम्र 35 वर्ष है, किन्तु जब वह 27 वर्ष की थी तो तीन अज्ञात लोगों ने उस पर एसिड अटैक किया। इससे उसने विजन खो दिया और चेहरा विद्रूप हो गया। वह शारीरिक, मानसिक आघात झेल रही है। सौ फीसदी विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया है। याची ने अपनी बेटी के इलाज व मासिक खर्च की आय के लिए सहायता व मुआवजा बढ़ाने की मांग में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top