HEADLINES

नाहरगढ़ से लापता युवक की बरामदगी को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी स्टेट्स रिपोर्ट

कोर्ट

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने नाहरगढ़ की पहाडियों से लापता हुए युवक राहुल पाराशर की बरामदगी को लेकर राज्य सरकार से 20 सितंबर तक स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में डीजीपी, गृह सचिव, मानव तस्करी निरोधक यूनिट के एडीजी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश लापता युवक के पिता सुरेश चंद्र शर्मा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिए।

याचिका में अधिवक्ता गिर्राज प्रसाद शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता के दो बेटे राहुल और आशीष गत 1 सितंबर को नाहरगढ़ के चरण मंदिर में घूमने का कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। वहीं अगले दिन पुलिस को पहाड़ी पर आशीष का शव बरामद हुआ। जिसके सिर पर चोट लगी हुई थी, जबकि अभी तक राहुल का पता नहीं चला है। याचिका में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि युवकों के लापता होने के पहले दिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की, बल्कि उन्हें अपने स्तर पर ही दोनों युवकों को ढूंढने को कहा। याचिकाकर्ता को शक है कि किसी ने राहुल को कैद कर रखा है। ऐसे में पुलिस को निर्देश दिए जाए कि वह उसकी तलाश कर उसे अदालत में पेश करें। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामले की स्टेट्स रिपोर्ट मांगते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि राहुल पाराशर अपने भाई आशीष के साथ 1 सितंबर को चरण मंदिर घूमने की कहकर घर से निकला था। अगले दिन पुलिस को आशीष का शव पहाडियों पर मिला और राहुल अभी तक लापता चला है। प्रशासन ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी युवक की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top